जयपुर में हिंदू लड़के की हत्या के विरोध में बवाल। अनस और उसके 7 साथियों पर हत्या करने का आरोप। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिवार का प्रदर्शन। आरोपियों ने विपिन नाम के लड़के की चाकू गोदकर की हत्या। विपिन के सीने में अनस ने 14 बार चाकू से वार किया। लोगों ने वारदात के विरोध में सड़क पर लगाया जाम। गुस्साए लोगों ने जयपुर आगरा हाईवे पर तोड़फोड़ भी की।
 
				 
					
 
						


