केदारनाथ के पुरोहितों ने खोल दिया है अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा..दे दी है अखिलेश यादव को बड़ी धमकी..जिसके बाद उठने लगे हैं कई सवाल..कि क्या रुक जाया अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट..क्या रोक दिया जाएगा इस भव्य मंदिर का कार्य..क्या अखिलेश यादव के इस मंदिर को लेकर मचेगा और बवाल..क्योंकि सपा के नेताओं ने भी इन पुरोहितों को दो टूक जवाब दे दि.ा है..क्योकि ये वो मंदिर जो अखिलेश यादव के दिल के करीब है..ये वो मंदिर है जिसे पूरे भव्य तरीके से बनवा रहा है यादव परिवार..उस मंदिर के खिलाफ उतर आए हैं तीर्थ पुरोहित..केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने इस मंदिर के निर्माण को गलत बताते हुए धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन बताया है..सीधे कहा है कि अगर केदारनाथ धाम के नाम और स्वरूप का मंदिर किसी कहीं और बना तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..फिर चाहे इसके लिए कुछ भी ना करना पड़े..अखिलेश यादव के घर का कूच भी करेंगे..KALTAK24X7