Uncategorized
		
	
	
Dimple Yadav Parliament Speech: ‘आज नहीं तो कल पता चल ही जाएगा…’
- Lok Sabha में डिंपल यादव
Dimple Yadav Parliament Speech: लोकसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी बात रखी. डिंपल यादव ने कहा कि सेना हमारा सम्मान भी है और अभिमान भी. ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन फिर सीजफायर क्यों हुआ. बात ये है कि सीजफायर की घोषणा देश से बाहर किसी शख्स ने नहीं की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की. डिंपल यादव ने कहा कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल है. ये जो विश्व गुरु का माहौल नबनाया जा रहा है, वो नाकाम है.
 
				 
					

