E-Paperटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशराजनीति
धनखड़ के इस्तीफे के बाद CM Nitish पर Tejashwi Yadav की बड़ी भविष्यवाणी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आश्चर्य की बात
जगदीप धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आश्चर्य की बात है की उन्होंने रात में इस्तीफा दे दिया है, अब दिया गया है या लिया गया है।
अब स्वास्थ की बात होती तो सत्र से पहले ही वो इस्तीफा दे सकते थे। लग तो यही रहा है और सबके ज़ेहन में भी है की इस्तीफा लिया गया है। बाकी ज्यादा अच्छे से तो वो खुद ही बता सकते है। हमको लगता है की जो धनकर जी के साथ हुआ है वही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री जी के साथ भी हो सकता है। जो एक नाथ शिंदे के साथ हुआ वहीँ इनके साथ भी होगा। और ये हम नहीं ये अमित शाह जी ने खुद कहा है।