चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, जल्द होंगे कई चौंकाने वाले खुलासे
Bihar Crime News
एक हत्या के मामले में गैंगस्टर शेरू पर शक की सुई घूम रही थी, जो बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है। इस बात का शक था कि उसने तौसीफ बादशाह गैंग को हत्या की सुपारी दी थी। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम बंगाल में डेरा डाले हुए थी। कल देर रात तक जेल में गैंगस्टर शेरू से लंबी पूछताछ हुई। सूत्रों के अनुसार, पहले वह गुमराह कर रहा था, लेकिन बंगाल पुलिस के दबाव और बिहार रिमांड पर ले जाने की बात के बाद उसने कुछ जानकारी दी है। हालांकि, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ये गिरफ्तारियां पुरुलिया के आसपास के इलाके से हुई हैं। पुलिस पर घटना के 48 घंटे बाद से ही काफी दबाव था। पटना, फुलवारी शरीफ, पालीगंज, विक्रम, बिहटा और बक्सर सहित कई जगहों पर छापेमारी चल रही थी। पुलिस को शुरू से ही शेरू गैंग पर शक था। शेरू और चंदन मिश्रा पहले दोस्त थे, लेकिन भागलपुर जेल में मारपीट के बाद उनके बीच वर्चस्व को लेकर दुश्मनी शुरू हो गई थी। तीन तारीख को चंदन मिश्रा पैरोल पर बाहर आया था और बाद में उसे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में अदावत और जमीन विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को पटना लाया जा सकता है, जिसके बाद और खुलासे की उम्मीद है।kaltak24x7