https://kaltak24x7.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़राजनीति
Bihar में Voter List के लिए SIR जारी, लेकिन उन लोगों का क्या जिनके कागज़ बाढ़ में बह चुके हैं
supal
बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) अभियान चल रहा है. इसे लेकर बिहार में मतदाताओं के बीच चिंता, हताशा और परेशानी देखने को मिल रही है. ख़ास तौर से उन लोगों के बीच जो बेहद ग़रीब तबके से आते हैं, और जैसे-तैसे गुज़ारा कर रहे हैं. ये बिहार का वो हिस्सा है, जहां नदियों का पानी सालों की मेहनत बहा ले जाता है. नए आदेश ने अलग-अलग इलाकों में लोगों को अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ साइबर कैफ़े, फ़ोटोकॉपी की दुकानों और बीएलओ या आंगनबाड़ी सेविका के पास लाइन लगाने पर मजबूर कर दिया है. कुछ इस कदर निराश हैं कि कहने लगे है कि सरकार से कह कर लिखवा दो कि हम भारत के हैं ही