औसानेश्वर मंदिर में अचानक कैसे मची भगदड़?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित आस्थानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के लगभग 2 बजे एक घटना हुई।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित आस्थानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के लगभग 2 बजे एक घटना हुई। जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में बिजली का तार टूटने से करंट फैल गया। जानकारी के अनुसार, कुछ बंदरों के बिजली के तारों पर कूदने से तार टूट गए और वे श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए टिन के शेड पर गिरे। इससे टिन शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। लगभग 19 से 29 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि “बंदर बिजली के तारों पर कूद गए थे, जिससे बिजली के तार टूटकर मंदिर परिसर में जो टिन का शेड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया था तो वो टूटकर बिजली के तार उस टिन के शेड पर गिरे टिन के शेड में बिजली के तारों से करंट फैला।” यह घटना हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई घटना के एक दिन बाद हुई है, जहाँ करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची थी और आठ लोगों की मृत्यु हुई थी।