Uncategorized
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की
पीएम मोदी की ऐसी भी क्या मजबूरी है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की. साथ ही रूस के साथ व्यापार करने को लेकर जुर्माने की भी बात कही. ट्रंप का ये ऐलान कोई छोटा-मोटा फैसला नहीं, ये भारत की अर्थव्यवस्था, व्यापार और कूटनीति पर सीधा हमला है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, संजय सिंह से लेकर कई विपक्षी नेताओं ने भी सवाल खड़े किए. लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “हाउडी मोदी” और “नमस्ते ट्रंप” में ट्रंप की दोस्ती का ढोल पीटते नहीं थकते थे, वो आज इस मामले को लेकर चुप क्यों हैं ? कि वो ट्रंप के टैरिफ़ पर कुछ बोल नहीं पा रहे ?