यूपी
अखिलेश के बनाये मंदिर पहुंची महिलाएं, बोलीं ऐसी बात कि चुभ जाएगी
इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर
इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर पर श्रावण महीने में श्रद्धालु लगातार पूजा के लिए पहुंच रहे हैं महिलाओं की संख्या बहुतायत में देखी जा सकती है। महिला शिक्षकों ने यूपी तक से चौपाल में बात करते हुए बताया कि यहां अखिलेश यादव ने इतना भव्य विशाल मंदिर बनवाया है, यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है जो लोग केदारनाथ धाम नहीं जा सकते हैं, शिवजी के दर्शन वहां नहीं कर सकते हैं वह दर्शन यहां प्रकार अच्छा महसूस करते हैं।