राजस्थान में फिलहाल भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने राज्य के 26 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अजमेर और कोटा में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के कोटा और अजमेर में इतनी बारिश हो रही है कि सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं. पानी से भरी सड़कों ने नगर निगम का सारा पोल खोल दिया है. IMD ने अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही खबर आ रही है कई स्कूल बाढ़ में डूबी हुई हैं. वहीं, डीएम ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है.kaltak
Check Also
Close