देशराजनीतिलोकल न्यूज़
अचानक ओम बिरला से मिलने पहुंचे अमित शाह! कुछ बड़ा होगा
उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से दिल्ली के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है..बड़े नेता एक-दूसरे से मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं..थोड़ी देर पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की..दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई..सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में दिल्ली हाईकोर्ट के फॉर्मर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा हुई..जस्टिस वर्मा के घर से जले हुए नोट मिले थे..इससे पहले सोमवार को 152 सांसदों द्वारा साइन किया गया ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दिया गया था, जिससे जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो गई..