आजमगढ़ में अखिलेश का नया आशियाना
आजमगढ़ में अखिलेश का नया आशियाना, नाम रखा- PDA भवन… पूर्वांचल में बनेगा सपा की रणनीति का प्रमुख केंद्र
यूपी सीएम पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे आउट गोइंग सीएम हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम है. टांग खींचते हैं. समय जैसे-जैसे गुजर रहा है विधायक को जनता पीट रही है. उनके एमएलसी को कमरे में बंदकर पीटा गया. ये तो कानून व्यवस्था की हालत है. जनता उनसे ऊब चुकी है. सपा को याद कर रही है.
Back to top button
error: Content is protected !!